WTC Points Table update after SL vs NZ 1st Test: क्रिकेट जगत में इस समय ज्यादातर टीमें एक्शन में हैं। कुछ टीमें वाइट बॉल क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं, जबकि कुछ के बीच टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं, जिनका आयोजन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत हो रहा है। डब्ल्यूटीसी के तहत न्यूजीलैंड भी श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 18 से 23 सितंबर के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले के नतीजे के बाद, श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है, जबकि न्यूजीलैंड को नुकसान उठाना पड़ा है।
न्यूजीलैंड को हुआ WTC पॉइंट्स टेबल में नुकसान
गाले में खेले गए टेस्ट मुकाबले में नतीजे से पहले डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टीम तीसरे और श्रीलंका टीम चौथे स्थान पर थी लेकिन अब फेरबदल हुआ है। श्रीलंका को जीत से फायदा मिला है और अब उसके 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 48 अंक हो गए हैं, जबकि जीत का प्रतिशत 50 है। इस तरह एक स्थान के फायदे से श्रीलंका ने तीसरे स्थान पर जगह बना ली है और न्यूजीलैंड को चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खाते में 7 मैच में 3 जीत और 4 हार के साथ 36 अंक हैं और उसका जीत का प्रतिशत 42.86 है।
भारत का दबदबा अभी भी कायम
WTC की पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम पहले स्थान पर बरकार है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दूसरे स्थान पर कब्जा बनाकर रखा है। टीम इंडिया के 10 मैच में 7 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 86 अंक हैं तथा जीत का प्रतिशत 71.67 है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 12 मैच के बाद 90 अंक हैं और उसका जीत का प्रतिशत 62.50 का है।
पाकिस्तान का हाल खराब
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप 4 टीमों के बाद, पांचवें स्थान पर इंग्लैंड मौजूद है। इंग्लैंड का 16 मैच के बाद जीत का प्रतिशत 42.19 है। भारत से चेन्नई टेस्ट हारने के बाद, बांग्लादेश की टीम 7 मैच में 39.29 के जीत के प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 6 मैच के बाद सातवें स्थान पर है और उसका जीत का प्रतिशत 38.89 है। आठवें स्थान पर पाकिस्तान है, जिसका 7 मैच के बाद जीत का प्रतिशत 19.05 है। नौवें और अंतिम स्थान में वेस्टइंडीज 9 मैच में 18.52 के जीत के प्रतिशत के साथ काबिज है।