न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि वनडे में सुपर ओवर नहीं होने चाहिए और टाई मैच होने पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी को शेयर किया जाना चाहिए। 2019 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टाई रहा था, जिसके बाद में इंग्लैंड ने जीता था।
रॉस टेलर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा,
"मैं वनडे मैच में सुपर ओवर के लिए तैयार नहीं हूं। मेरे हिसाब से वनडे मैच अगर टाई होता है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मेरे हिसाब से सुपर ओवर की जरूरत वनडे मैच में नहीं है और हमारे पास एक जॉइंट विनर हो सकता है।"
2019 वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टाई रहा था
आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टाई रहा था। इसके बाद सुपर ओवर में भी यह मैच टाई ही रहा था, लेकिन इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजयी घोषित किया गया और वो वर्ल्ड कप जीत गए थे। इसके बाद ही आईसीसी के इस नियम की काफी आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन सिंह के ऊपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए लगा जुर्माना
आईसीसी ने तमाम आलोचना के बाद इस नियम में बदलाव किया और यह फैसला लिया गया कि सेमीफाइनल या फाइनल में जब तक विनर का फैसला न हो जाए, सुपर ओवर कराया जा सकता है।
2019 वर्ल्ड कप फाइनल की बात करते हुए रॉस टेलर ने कहा,
"वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान मैं अंपायर के पास गया और कहा कि यह अच्छा मैच था। मुझे नहीं पता था कि सुपर ओवर होने वाला है। टाई मैच टाई ही होता है, लेकिन मेरे हिसाब से वनडे मैच में 100 ओवरों के बाद नतीजा नहीं आता है, तो टाई बुरी चीज नहीं है।"
आपको बता दें कि सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं है और वो 8 में से 7 मैच हारे हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने हरभजन सिंह के साथ हुए स्लैपगेट विवाद को लेकर दी प्रतिक्रिया