Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का 42वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रन से बाजी मारी और सीजन में पहली बार घरेलू मैदान पर जीत का स्वाद चखा। मैच में पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना पाई। आरसीबी की यह छठी जीत है और टीम 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने जड़े अर्धशतक
आरसीबी को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा लेकिन फिल साल्ट के साथ मिलकर विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में ही अपनी टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया और पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। साल्ट ने 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। यहां से विराट को देवदत्त पडीक्कल का साथ मिला। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। वहीं देवदत्त भी अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे और 27 गेंदों में 50 रन बनाए। आखिरी में टिम डेविड ने 15 गेंदों में 23 और जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
(खबर अपडेट हो रही है)