Virat Kohli Records: IPL 2025 के 42वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है, जहां इस सीजन टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। मैच की शुरुआत में रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और 42 गेंदों पर 70 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। आईपीएल 2025 में ये कोहली के बल्ले से निकली पांचवीं अर्धशतकीय पारी रही। इस पारी के दौरान कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 रिकॉर्ड को बारे में बताने वाले हैं, जो विराट कोहली ने RCB vs RR मैच में बनाए।
3. टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर
36 वर्षीय विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में 62वां फिफ्टी प्लस स्कोर बना दिया है। इसी के साथ वह टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये उपलब्धि 214वीं पारी में हासिल की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी दिग्गज बाबर आजम के नाम दर्ज था। बाबर ने 159 पारियों में 61 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।
2. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली अपनी इस जबरदस्त पारी की मदद से अब टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ दिया है। कोहली 111 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं। वहीं, गेल ने 110 बार ये कारनामा किया है।
1. टी20 फॉर्मेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली का दबदबा सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में भी कायम है। आरसीबी के पूर्व कप्तान अब टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर 3500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3500 से अधिक रन बना लिए हैं। कोहली ने इस रिकॉर्ड को 105वीं पारी के दौरान अपने नाम दर्ज किया।