IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (RR vs KKR) के खिलाफ गुवाहाटी में होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने हराया था, वहीं राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर वाले एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी।
राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच अभी तक आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीम ने 14-14 मैच जीते हैं और दो मैच रद्द हुए हैं। आईपीएल 2024 में दोनों टीम के बीच एक मैच रद्द हुआ था और एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।
RR vs KKR के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Rajasthan Royals
रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन (इम्पैक्ट प्लेयर)
Kolkata Knight Riders
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा/अंगकृष रघुवंशी, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन
मैच डिटेल
मैच - Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025
तारीख - 26 मार्च 2025, 7.30 PM IST
स्थान - Barsapara Cricket Stadium, Guwahati
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी में पिच बल्लेबाजी के काफी अनुकूल रहती है और यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को हल्की मदद मिल सकती है लेकिन उसके बाद पिच में गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ रहेगा नहीं। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 190-200 के स्कोर पर रहेगी।
RR vs KKR के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रियान पराग, तुषार देशपांडे, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान - ध्रुव जुरेल, उपकप्तान - संजू सैमसन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान - अजिंक्य रहाणे, उपकप्तान - यशस्वी जायसवाल