Wicket keepers with hundred in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के लगातार तीसरे मैच में शतक देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। हालांकि, रिकेल्टन ने अपने शतक के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया दिया। वो चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के कुल चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं रिकेल्टन के अलावा उन तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों पर जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगा चुके हैं।
#3 टॉम लाथम
वर्तमान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 104 गेंदों में ही 118 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। उनकी पारी में 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे थे।
उनकी पारी ने न्यूजीलैंड को शानदार फिनिश दिलाई थी। लाथम की इस पारी की बदौलत ही कीवी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर 60 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
#2 कुमार संगाकारा
2013 में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाए थे जिसमें एलिस्टर कुक, जोनाथन ट्राट और जो रूट के अर्धशतक शामिल रहे थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने केवल 10 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, कुमार संगाकारा ने नाबाद 134 रनों की पारी खेलते हुए श्रीलंका को 47.1 ओवर में ही जीत दिला दी थी। ये चैंपियंस ट्रॉफी में किसी विकेटकीपर का दूसरा शतक था।
#1 एंडी फ्लावर
चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में सबसे पहला शतक जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार एंडी फ्लावर ने लगाया था। 2002 में कोलंबो में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ के नाबाद शतक की बदौलत 288 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने केवल 43 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एंडी फ्लावर ने एक छोर पकड़कर शानदार बल्लेबाजी की और अकेले 145 रन बना दिए। ऐसा लग रहा था कि फ्लावर अकेले जिम्बाब्वे को जीत दिला देंगे, लेकिन अंत में भारत को 14 रन से जीत मिली थी।