IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के अगले मैच की प्लेइंग 11 से हो सकते हैं बाहर, धाकड़ बल्लेबाज होगा ड्रॉप?

मुंबई इंडियंस अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीती (Pc: IPL)
मुंबई इंडियंस अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीती (Pc: IPL)

3 Players Place Danger MI Next Match IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार झेलने के बाद मुंबई को अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। इस तरह मुंबई इंडियंस एक बार फिर से दो अंक हासिल करने का मौका गंवा बैठी। ऐसे में अब MI की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिले सकते हैं।

Ad

मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में अपना अगला मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जिसने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की थी। इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो मुंबई इंडियंस के अगले मैच की प्लेइंग 11 से बाहर सकते हैं।

Ad

3. सत्यनारायण राजू

सत्यनारायण राजू को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें GT के खिलाफ हुए मैच में भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। हालांकि, राजू इस मौके को भुना पाने में बुरी तरह से विफल हुए हैं। दो मैचों में वो सिर्फ 1 विकेट ले पाए हैं और इतने प्रभावशाली भी नहीं दिखे हैं। ऐसे में केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में सत्यनारायण राजू प्लेइंग 11 से बाहर किए जा सकते हैं। उनकी जगह लेने के लिए MI के स्क्वाड में कई खिलाड़ी मौजूद हैं।

2. नमन धीर

25 वर्षीय नमन धीर ने भी अब तक मिले दोनों मौकों पर टीम और फैंस को निराश किया है। सीएसके के विरुद्ध हुए मैच में उन्होंने 17 रन बनाए थे, जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस छोटी पारी के दौरान नमन ने मैच जीतने के लिए किसी भी तरह का इंटेंट नहीं दिखाया। अगर उन्होंने शुरुआत से कोशिश की होती, तो नतीजा आखिर में बदल भी सकता था। KKR के खिलाफ कर्ण शर्मा या फिर कृष्णा श्रीजीत में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

1. रेयान रिकेल्टन

आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा को रेयान रिकेल्टन के रूप में एक नया ओपनिंग पार्टनर मिला है, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। इस बल्लेबाज ने दो मैच में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। रिकेल्टन जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, अब तक वो उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाए। ऐसे में अब तीसरे मैच में उनकी प्लेइंग 11 में जगह बनती मुश्किल लग रही है। KKR के खिलाफ रॉबिन मिंज या विल जैक्स में से कोई एक रोहित के साथ ओपनिंग कर सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications