Assistant coach Ryan Ten Doeschate joins Team India: भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (SL vs IND) को शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। दोनों ही टीमें अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच सीरीज का आगाज से पहले मेन इन ब्लू के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट भी स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं। उनके टीम के ज्वाइन करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें रेयान भारत की ट्रेनिंग किट में दिखे।
रेयान टेन डोएशेट ने टीम इंडिया को किया ज्वाइन
श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया था कि अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट इस दौरे के लिए सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि दोनों अपनी भूमिका को अच्छे से निभाने में सफल होंगे।
बता दें कि रेयान टेन डोएशेट आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। रेयान केकेआर के फील्डिंग कोच हैं और उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर काम किया था। नायर भी इन दोनों के साथ केकेआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे।
गौरतलब हो कि आने वाले समय में गंभीर इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग स्टाफ में नियमित सदस्य के रूप में शामिल भी कर सकते हैं। बीसीसीआई ने भी अभी तक गंभीर के हर फैसले में उनका साथ दिया है, जिसके लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बोर्ड की तारीफ भी की है।
नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन डोएशेट आईपीएल में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल भी चुके हैं। इसके अलावा वह अपने देश के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक भी रहे हैं।
टी20 सीरीज और वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद बाकी दोनों मैच क्रमश: 28, 30 जुलाई को खेले जाएंगे। फिर दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे को टक्कर देंगी। पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। फिर दूसरा मैच 4 अगस्त, जबकि अंतिम मैच 7 अगस्त को होगा। ये तीनों मैच कोलंबों में आयोजित होंगे।