Fans Reactions on SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में अफ्रीकी टीम शुरुआत से काफी शानदार लय में नजर आई। अफ्रीकी गेंदबाजों ने सेमीफाइनल के महत्वपूर्ण मुकाबले में गेंद से कहर बरपाते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम को महज 56 रन पर समेट दिया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अफ्रीकी टीम अब अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार टीम को बधाई दे रहे हैं। फैंस अफ्रीकी टीम को बधाई देने के साथ-साथ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप सफर के लिए उनकी भी प्रशंसा कर रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप का सफर काफी शानदार रहा। टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि अफगानी टीम सेमीफाइनल का दवाब झेल नहीं पाई जिस कारण टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस हुए खुश
(भाई ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया।)
(अफ़गानिस्तान के लिए उपलब्धि यह है कि वे सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। हां, उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन अफगानीियों ने अच्छा खेला)
(ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के सेमीफाइनल के प्रदर्शन को देखते हुए।)
(दक्षिण अफ्रीका को मुबारक हो। इस बीच पाकिस्तान।)
(दक्षिण अफ्रीका को मुबारक हो। ऑल दे बेस्ट अफगानिस्तान और आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।)
(दक्षिण अफ्रीका को यह जीत बावुमा को समर्पित करना चाहिए।)
(उदास मत हो। आपने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है टीम अफगानिस्तान।)
(मैं दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में देख रहा हूं लेकिन मुझे पाकिस्तान सुपर 8 में भी नहीं दिख रहा है।)
(आज का मुकाबला मजाक था। 12 ओवर में सिर्फ 56 और दक्षिण अफ्रीका जीत गया।)