SA vs ENG: 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा 

South Africa v England - 2nd One Day International - Source: Getty
South Africa v England - 2nd One Day International - Source: Getty

South Africa vs England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 मार्च को ग्रुप बी में शामिल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच की अहमियत दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी ज्यादा है, क्योंकि उसका सेमीफाइनल स्पॉट अभी भी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है, वहीं इंग्लैंड की टीम टॉप 4 की रेस से बाहर है लेकिन अपना आखिरी मैच जीतने का पूरा प्रयास करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका का पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था लेकिन बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं इंग्लैंड का मैच अफगानिस्तान से था, जिसमें उसे 8 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Ad

इस मैच में हार से इंग्लैंड को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका का मामला खराब हो सकता है। ऐसे में उसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत की ज्यादा जरूरत है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 इंग्लिश खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

Ad

3. जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड की गेंदबाजी में सबसे अहम गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं। आर्चर का प्रदर्शन उतना अच्छा अभी तक टूर्नामेंट में नहीं रहा है लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वहीं अपनी तेज गेंदों और सटीक यॉर्कर से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

2. बेन डकेट

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में ओपनर बेन डकेट का महत्व काफी ज्यादा है। डकेट शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रन बनाने का आगाज कर देते हैं और फिर बड़ी पारी खेलने को देखते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी 38 रन बनाए थे लेकिन फिर आउट हो गए थे। ऐसे में उनका फॉर्म काफी अच्छा है और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

1. जो रुट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रुट को बल्लेबाजी यूनिट में रीढ़ की हड्डी कहा जा सकता है। रुट जरूरत के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में एडजस्टमेंट करने की क्षमता रखते हैं और उनका फॉर्म भी शानदार है। रुट ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था और ऐसा लग रहा था कि अपनी टीम को जीत दिला देंगे लेकिन फिर वह आउट हो गए थे। ऐसे में रुट की अच्छी फॉर्म को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका को उनसे होशियार रहने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications