इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेयरेस्टो के मुताबिक इतनी बेहतरीन शुरुआत मिलना काफी शानदार है।
बेयरेस्टो ने कहा कि इंग्लैंड टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी लचीला है और कोई भी बल्लेबाज कहीं भी बैटिंग कर सकता है। उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सीरीज की शुरुआत में कुछ रन बनाकर काफी अच्छा लग रहा है। अलग-अलग परिस्थितियों में आपको बैटिंग करने का लुत्फ उठाना चाहिए। हमारा बैटिंग ऑर्डर भी काफी फ्लेक्सिबल है। जिस तरह से मैंने आईपीएल में बैटिंग की उससे काफी खुश था। हालांकि मैं उतना अच्छा फिनिश नहीं कर पाया लेकिन जब आप अलग-अलग हालात में बैटिंग करते हैं तो फिर उसका लुत्फ भी उठाना चाहिए। मैं बस अपने वेट को मेनटेन करने की कोशिश कर रहा था और बॉल को जितना हो सके करीब से खेलना चाहता था।
ये भी पढ़ें: 2 बड़े बदलाव जो भारतीय टीम को दूसरे वनडे मुकाबले के लिए करना चाहिए
जॉनी बेयरेस्टो ने 48 गेंद पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली
आपको बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर इंग्लैंड टीम को जीत दिलाई। पहले खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की शानदार साझेदारी की। बेयरेस्टो ने 48 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिता दिया।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए