फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में सुपर किंग्स की जबरदस्त जीत, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी गई बेकार

डोनावन फरेरा ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जिताया
डोनावन फरेरा ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जिताया

साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) के दूसरे मुकाबले में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम क्विंटन डी कॉक की धुधांधार पारी के बावजूद 5 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई। डोनावन फरेरा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और सिर्फ 27 रन तक 4 विकेट गिर गए। कप्तान फाफ डू प्लेसी एक छोर पर टिके रहे और 33 गेंद पर 39 रन बनाए। 99 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद ऐसा लगा कि सुपर किंग्स की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाएगी। हालांकि निचले क्रम में डोनावन फरेरा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। रोमारियो शेफर्ड ने उनका अच्छा साथ दिया और 20 गेंद पर 40 रन बनाए।

क्विंटन डी कॉक के 78 रनों के बावजूद टीम को मिली हार

टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरूआत काफी बेहतरीन रही। क्विंटन डी कॉक और काइले मेयर्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। काइले मेयर्स 29 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए और डी कॉक ने सिर्फ 52 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज उस हिसाब से रन नहीं बना पाए और इसी वजह से टीम 174 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता