पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि भारत दौरे पर जो रूट स्पिनर्स का सामना किस तरह करेंगे

जो रूट
जो रूट

भारत के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने बताया है कि जो रूट (Joe Root) किस तरह से भारतीय स्पिनरों का सामना टेस्ट सीरीज के दौरान करेंगे। सबा करीम के मुताबिक जो रूट को जल्द आउट करना भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए जरुरी होगा।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सबा करीम ने बताया कि स्पिनर्स के खिलाफ जो रूट की टेक्निक क्या रहेगी ? उन्होंने ये भी कहा कि भारत को एक गेम प्लान बनाकर ही गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा,

जो रूट स्पिन के बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं। उनके पास स्पिनर्स को अपसेट करने का एक बहुत ही कॉमन फॉर्मूला है। वो या तो रिवर्स स्वीप खेलेंगे या फिर पैडल स्वीप लगाएंगे या फिर स्विच हिट करेंगे। क्योंकि ये खिलाड़ी स्ट्राइक रोटेट करने में विश्वास रखते हैं और ज्यादा डॉट गेंदे नहीं खेलना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस टीम के लिए महज 16 साल की उम्र में चुना जाना काफी बड़ी बात थी - कुलदीप यादव

भारतीय टीम को जो रूट समेत इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ गेम प्लान बनाना होगा - सबा करीम

सबा करीम के मुताबिक जो रूट समेत इंग्लैंड के बल्लेबाजों के गेम प्लान को समझकर ही भारतीय गेंदबाजों को बॉलिंग करनी होगी। उन्होंने आगे कहा,

जो रूट और जोस बटलर इस टेक्निक में माहिर हैं। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय कोचों और स्पिनर्स ने जरुर प्लान बनाया होगा कि उन्हें बटलर, रूट और इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करनी है। सबसे जरुरी ये है कि वो रूट समेत इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों के गेम प्लान को समझकर ही गेंदबाजी करें।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त चेन्नई में हैं, जहां पर पहले दोनों मैचों का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं

Quick Links