कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सचिन तेंदुलकर ने दान किए 50 लाख रुपए

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारत में इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ जंग चल रही है। देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जिसमें सभी लोगों को घर पर रहने की अपील की जा रही है। ऐसे में सेलेब्रिटी लगातार सामने आ रहे हैं, डोनेट कर रहे हैं और जागरुकता फैला रहे हैं। अब इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का। सचिन ने 50 लाख रुपए दान करने का फैसला लिया है।

सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का दान दिया। सूत्रों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष, दोनों में 25 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया। यह उनका फैसला था कि वह दोनों फंड में योगदान करना चाहते थे। इसी के साथ तेंदुलकर भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रुपए दान करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल 2011 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

इसके अलावा इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए हैं, जबकि पुणे स्थित एनजीओ के माध्यम से महेंद्र सिंह धोनी ने 1 लाख रुपये का योगदान दिया। वहीं सौरव गांगुली और गौतम गंभीर ने भी राशि दान में देकर इस लड़ाई में अपना योगदान दिया है।

बता दें, कोविड 19 की माहामारी से निपटने के लिए एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास ने भी अपने एक महीने का वेतन दान किया है। वहीं पीवी सिंधु ने भी इस महामारी को खत्म करने के लिए अपना योगदान दिया है।

गौरतलब है कि कोरोनवायरस के प्रकोप से दुनियाभर में 24,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 500,000 से अधिक लोगों इससे संक्रमित हैं। वहीं भारत में इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now