शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक से खुश हुए सचिन तेंदुलकर, दोनों की तारीफ में कही बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर ने गिल-पंत के शतक को सराहा (Image Credit: X/@sachin_rt)
सचिन तेंदुलकर ने गिल और पंत की प्रशंसा की (Image Credit: X/@sachin_rt)

Sachin Tendulkar reacts on Shubman Gill and Rishabh Pant Hundreds: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा, जिसके बाद लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी दोनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने X अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस तरह से शुभमन गिल ने शतक लगाया वह देखने लायक था। वहीं, ऋषभ पंत लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी पहले जैसी ही दिख रही है। उन दोनों को अच्छी लय में देखकर बहुत खुशी हुई।

गौरतलब है कि भारत ने दूसरी पारी में कुछ खास शुरुआत नहीं की थी और केवल 67 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गिर गए थे। इस दौरान यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला एवं तेजी से रन बटोरे। गिल ने 119 रन की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के मारे। वहीं, ऋषभ पंत ने भी लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शतक ज्यादा और 109 रन की पारी खेली। पंत ने पारी के दौरान 13 चौके और 4 छक्के जड़े।

पहली पारी में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला था और शून्य के स्कोर पर हसन महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने मौका नहीं गंवाया और शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक ठोक दिया। वहीं, पंत भी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे और 39 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में कहानी पूरी कर दी और शानदार शतक लगाया।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 515 रन का विशाल लक्ष्य

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिसके बाद कुल बढ़त 514 रन की हो गई। इस तरह बांग्लादेश के सामने भारत ने 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स के समय तक 158/4 का स्कोर बना लिया था और जीत के लिए अभी 357 रन की आवश्यकता है। टीम इंडिया को सिर्फ छह विकेट चाहिए और उसने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications