Sachin Tendulkar Questions Indian Team Defeat vs New Zealand : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने भारत को उनके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया है। इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सिर्फ दो खिलाड़ियों की तारीफ की है और शॉट सेलेक्शन समेत कई सारी चीजों पर सवाल उठाए हैं।
मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए मात्र 147 रनों का टार्गेट मिला था लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन बनाकर ही सिमट गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को हासिल नहीं कर पाए। भारत के लिए ऋषभ पंत ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ ही नहीं मिला।
सचिन तेंदुलकर ने शॉट सेलेक्शन और तैयारियों पर उठाए सवाल
इस हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा,
घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। इसके कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। क्या तैयारी में कोई कमी थी, शॉट सेलेक्शन ठीक नहीं था या फिर मैच प्रैक्टिस की कमी थी? शुभमन गिल ने पहली पारी में डटकर बल्लेबाजी की, जबकि ऋषभ पंत ने दोनों ही पारियों में शानदार बैटिंग की। उनके फुटवर्क की वजह से जो मुश्किल पिच थी, वो भी अलग दिख रही थी। वो काफी शानदार थे। न्यूजीलैंड ने जिस तरह से पूरे सीजन में निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है, उसके लिए उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए। भारत में 3-0 से जीतने से बेहतर रिजल्ट कुछ और नहीं हो सकता है।
आपको बता दें कि इस हार के बाद अब भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह भी मुश्किल हो गई है।