पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने इन खबरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा पर कटाक्ष किया है कि नजम सेठी इस भूमिका के लिए उनकी जगह लेंगे। बट ने कहा कि रावलपिंडी की पिच को आईसीसी ने औसत से कम रेटिंग दी है, लेकिन पीसीबी अध्यक्ष रमीज रजा ने पिच पर पॉजिटिव कमेंट किया है, जो कि उनकी नाकाबिलियत को दिखाता है।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में नकारात्मकता से ज्यादा नाकाबिलियत है। उस पर काम करना चाहिए और मेरिट को तवज्जों देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काबिल लोगों की जरूरत है, उन्हें लाना चाहिए। बट ने पीसीबी अध्यक्ष रमीज रजा पर तंज कंसते हुए कहा कि जब आप खुद निकम्मे होते हैं, तो आप नेगेटिविटी की बात करते हैं। आप अगर सही काम करेंगे तो चीजें पॉजिटिव हो जाएंगी। अगर आपको काम नहीं आता, तो उसे स्वीकार करना भी एक पॉजिटिविटी ही है।
पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने कहा कि जिसे काम आता है, वो अपने-आप नजर आ जाता है, उसे बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि, जब आपका काम अच्छा होता है तो सबको अच्छा ही कहना पड़ता है।
पाकिस्तान दौरे पर गई हुई इंग्लैंड ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैचों में हरा दिया है और तीसरे मैच में भी हराने की कगार पर है। टेस्ट मैचों में इतने खराब प्रदर्शन से नाराज सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट को बिल्कुल भी महत्व नहीं दिया जा रहा है। स्कूल, क्लब और दर्शक से लेकर मैनेजमेंट तक के सभी लोगों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ टी-20 क्रिकेट पर है, जिसका खामियाजा पाकिस्तान की टेस्ट टीम क भुगतना पड़ रहा है।
पाकिस्तानी गेंदबाजी में अनुभव की कमी
सलमान बट ने कराची टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर खेल रहा था। उस वक्त पाकिस्तान उन्हें छोटे टोटल पर रोक सकता था, लेकिन उनके निचले गेंदबाजों में 200 से ज्यादा रन बना दिए और उन्हें लीड मिल गई।
बट ने कहा कि गेंदबाज रन बना रहे हैं। पाकिस्तान के पास इंग्लैंड को जल्दी ऑल आउट करने का मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि हमारे गेंदबाजों के पास अनुभव नहीं है, जो एक बड़ी समस्या है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच में भी जीत की कगार पर खड़ी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना चुकी है और उन्हें जीत के लिए सिर्फ 55 रनों की जरूरत है।