इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सैम करन के मुताबिक आईपीएल 2020 में खेलने के बाद वो एक बेहतर प्लेयर बनकर सामने आए हैं। करन के मुताबिक आईपीएल में खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले सैम करन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो इस बात के शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला।
पिछले साल के आईपीएल के बाद मैं एक बेहतर प्लेयर बनकर सामने आया हूं। मुझे कई तरह के रोल निभाने थे और कई तरह की चुनौतियां भी मेरे सामने आईं। इसका मैंने लुत्फ उठाया और इसी वजह से मेरे गेम में भी काफी सुधार हुआ।
ये भी पढ़ें: सैम करन ने बताया कि वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा क्यों नहीं ले पाए
सैम करन ने आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था
सैम करन आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि सीएसके का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था लेकिन सैम करन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से सबको काफी प्रभावित किया था।
सैम करन के मुताबिक इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है और इसी वजह से आईपीएल का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा,
आईपीएल एक जबरदस्त टूर्नामेंट है और हमें इसमें खेलना काफी पसंद है। भारत क्रिकेट खेलने के लिए जबरदस्त जगह है और आईपीएल दुनिया का बेस्ट टी20 टूर्नामेंट भी है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है और इसलिए तैयारियों के लिहाज आईपीएल 2021 काफी अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने दिग्गज राहुल द्रविड़ को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया