IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में होगा युवा खिलाड़ी का डेब्यू, हेड कोच ने की पुष्टि; पढ़ें पूरी खबर 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 5 - Source: Getty

Sam Konstas debut confirmed: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी कर रहा है। इन दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं और मामला 1-1 की बराबर पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट को अपने नाम किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश के कारण काफी ज्यादा समय बर्बाद हुआ और दोनों टीमों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में 26 दिसंबर से खेला जाना है।

Ad

आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव भी किए हैं और इनमें से एक बदलाव नाथन मैक्स्वीनी के स्थान पर सैम कोन्सटास के रूप में था। तभी से कोन्सटास के डेब्यू की लगातार चर्चा हो रही थी और अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने करियर की शुरुआत करेगा। मंगलवार (24 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने जानकारी दी कि कोन्सटास मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे।

Ad

भारत के खिलाफ जड़ा था धुआंधार शतक

19 वर्षीय सैम कोन्सटास के सीरीज की शुरुआत से पहले ही डेब्यू की चर्चा चल रही थी लेकिन उनकी जगह नाथन मैक्स्वीनी को पहले तीन टेस्ट में खिलाया गया। हालांकि, मैक्स्वीनी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ड्रॉप करते हुए कोन्सटास को मौका दिया। इस बल्लेबाज ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब भारत के खिलाफ कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर की तरफ से खेलते हुए दो दिवसीय टूर मैच में जबरदस्त शतक जड़ा था। कोन्सटास ने सिर्फ 97 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और एक छक्का भी शामिल था।

कोन्सटास के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। इस युवा बल्लेबाज ने पिछले साल नवंबर में रेड बॉल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी और अभी तक 11 मैचों की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक आए हैं। अब देखना होगा कि मेलबर्न में टेस्ट इंडिया के गेंदबाजों के सामने उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications