Sandeep Sharma Indian Team : आईपीएल 2024 (IPL) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाते हुए पांच विकेट चटकाए और उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में भी शामिल किए जाने की मांग होने लगी है। हालांकि क्या आपको पता है कि संदीप शर्मा कई साल पहले भारत के लिए खेल चुके हैं।
संदीप शर्मा को आईपीएल 2024 में कई मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वो इंजरी का शिकार थे और इसी वजह से नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के बाद संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेला और बेहतरीन कमबैक किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए। संदीप शर्मा के इस परफॉर्मेंस के बाद फैंस ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट किए जाने की मांग की।
संदीप शर्मा ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू
संदीप शर्मा की अगर बात करें तो इससे पहले वो भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने उस दौरान 2 मैच खेले थे और 73 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था। हालांकि इसके बाद से उन्हें भारत की तरफ से दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अपने परफॉर्मेंस से अब एक बार फिर वो सुर्खियां बटोर रहे हैं।
संदीप शर्मा का परफॉर्मेंस आईपीएल में भी काफी अच्छा रहा है। वो अभी तक 119 मैचों में 130 विकेट चटका चुके हैं। संदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद बातचीत के दौरान अपनी सफलता का राज बताया और साथ ही बाकी गेंदबाजों को भी बड़ी सलाह दी।
मैं परसों ही फिट हुआ था। फिटनेस हासिल करने के बाद ये मेरा पहला मैच था और काफी अच्छा लग रहा है। पिच स्लोअर और लोअर साइड में थी। इसलिए मेरा प्लान था कि कटर्स डालूं और गेंदबाजी में वैरिएशन का प्रयोग करुं। अगर आप आखिर में गेंदबाजी कर रहे हैं तो फिर आपको बड़ा दिल रखना होगा। मैं दो साल पहले अनसोल्ड हो गया था और रिप्लेसमेंट के तौर पर आया। इसलिए मैं हर एक गेम का लुत्फ उठा रहा हूं।