Piyush Chawla Wickets Record : मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पियूष चावला के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के बाद उनका ये चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। पियूष चावला आईपीएल इतिहास में बोल्ड के जरिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मामले में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पियूष चावला हैं। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज इस लिस्ट में काफी पीछे हैं।
पियूष चावला को अभी तक आईपीएल 2024 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्हें खिलाया गया। उन्होंने इस दौरान 4 ओवरों में 33 रन देकर 1 विकेट लिया। वो अपनी टीम की तरफ से विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। चावला को दूसरा विकेट भी मिल सकता था लेकिन उनकी गेंद पर कैच टपका दिया गया।
पियूष चावला का जबरदस्त रिकॉर्ड आया सामने
इस मैच के बाद पियूष चावला का एक जबरदस्त आंकड़ा सामने आया है। चावला आईपीएल इतिहास में 49 बार बोल्ड के जरिए विकेट ले चुके हैं और इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 63 विकेट बोल्ड के जरिए आईपीएल में लिए थे। तीसरे नंबर पर सुनील नारेन हैं, जिनके 47 विकेट बोल्ड के जरिए आए हैं। इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा (39) चौथे, भुवनेश्वर कुमार (38) पांचवें, राशिद खान (37) छठे, युजवेंद्र चहल (36) सातवें और जसप्रीत बुमराह (35) 8वें नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बेहद आसानी के साथ मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत 18.4 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के अब 14 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग तय हो गई है।