सानिया मिर्जा और सना जावेद में से कौन है ज्यादा अमीर, दोनों का शोएब मलिक से खास नाता

sania mirza
शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा और सना जावेद से निकाह किया था (photo credit:x.com/MirzaSania, rose_k01)

Sania Mirza and Sana Javed net worth: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक से अलग होने के बाद, बेटे के साथ समय बिता रही हैं। वहीं, सानिया के पूर्व पति और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद से निकाह कर लिया था। इस साल की शुरूआत में ही शोएब और सना ने निकाह किया था। सानिया के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है। शोएब से अलग होने के बाद, सानिया ने दूसरी शादी ना करके अपना पूरा समय अपने बेटे की परवरिश करने में लगा रही हैं।

सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने और बेटे की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। वही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है। सना सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बता दें कि सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं, जबकि सना की यह दूसरी शादी है। शोएब मलिक की पूर्व पत्नी सानिया मिर्जा और सना के बीच नेटवर्थ की तुलना की जाए, तो जमीन-आसमान का अंतर है।

सना जावेद की नेटवर्थ

साल 2012 में सना जावेद ने मनोरंजन जगत में कदम रखा था। इसके बाद, देखते ही देखते वह पाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं। वहीं, सना की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनकी अनुमानित नेटवर्थ 50 से 70 करोड़ के बीच है। सना पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक चर्चित चेहरा हैं और वह एक्टिंग के साथ-साथ कई ब्रांड के विज्ञापन करके भी कमाई करती हैं।

सानिया मिर्जा की नेटवर्थ

सानिया मिर्जा की नेटवर्थ का आंकड़ा काफी जबरदस्त हैं। शोएब मलिक से अलग होने के बाद भी उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। सानिया मिर्जा की नेटवर्थ सना जावेद से लगभग तीन गुना ज्यादा है। बता दें कि टेनिस के अलावा उन्होंने विज्ञापनों और ब्रांड्स से भी काफी कमाई की है। टेनिस से तो उन्होंने संन्यास ले लिया है लेकिन विज्ञापनों से वह अभी भी कमाई कर रही हैं। वह इंस्टाग्राम पोस्ट से भी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्टस अनुसार सानिया मिर्जा की अनुमानित नेटवर्थ 216 करोड़ रुपये है। सना जावेद दौलत के मामले में सानिया के सामने फीकी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now