निकाह के 6 महीने के अंदर दूसरी बार हनीमून पर गया पाकिस्तानी क्रिकेटर, पत्नी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

sana javed
सना जावेद और शोएब मलिक की तस्वीरें ( photo credit:realshoaibmalik)

Shoaib Malik Shared pics with wife Sana Javed: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। शोएब मलिक ने साल 2024 की शुरूआत में अपनी पूर्व पत्नी सानिया मिर्जा से खुला लिया था। उस वक्त शोएब और सानिया काफी चर्चा में रहे थे। सानिया ने सरहद पार प्यार किया और शादी भी की लेकिन उनकी शादी कुछ ही साल टिक पाई बस। सानिया मिर्जा से खुला लेने के कुछ समय बाद ही शोएब ने सना जावेद से निकाह कर लिया और यह शोएब की तीसरी शादी है। तीसरे निकाह के बाद शोएब और उनकी वाइफ सना जावेद को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

फिलहाल शोएब मलिक दुनियाभर की बातों से दूर अपनी तीसरी बेगम सना जावेद के साथ हनीमून एंजॉय कर रहे है। शोएब एक साल में दूसरी बार हनीमून पर है। इस कपल की शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं।

निकाह के छह महीने में दूसरी बार हनीमून पर गए शोएब मलिक

सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश नजर आ रहे हैं। शोएब सना के साथ निकाह के बाद दूसरी बार हनीमून पर गए हैं। कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये कपल एक दूसरे को हग कर रहा है दोनों के बीच की ट्वीनिंग काफी अच्छी है। अभी कुछ महीने पहले ही शोएब मलिक सना जावेद के साथ पहले हनीमून पर न्यूयॉर्क गए थे।

सना जावेद शोएब की तीसरी पत्नी हैं

सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी है। इसके पहले शोएब मलिक दो शादियां कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी उन्होंने आयशा सिद्दकी से की थी और वह शादी कुछ साल ही चली। दूसरा निकाह शोएब ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 मे सानिया के गृहनगर हैदराबाद से किया था। शोएब और सानिया का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। फिलहाल इजहान इस वक्त अपनी मां सानिया के साथ रहते हैं। सानिया मिर्जा अपने बेटे की हर खुशी का बखूबी ख्याल रखती हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now