भारत के खिलाफ फाइनल में शोएब मलिक की बल्लेबाजी देख खुश हुईं सना जावेद, खास रिएक्शन देकर बटोरी चर्चा; सामने आईं तस्वीरें

सना जावेद ने अपने पति शोएब मलिक का उत्साह बढ़ाया (Photo Credit: Instagram/sanajaved.official, X/Iamzanwar)
सना जावेद ने अपने पति शोएब मलिक का उत्साह बढ़ाया (Photo Credit: Instagram/sanajaved.official, X/Iamzanwar)

Sana Javed reaction on Shoaib Malik batting: सना जावेद अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सना पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं। भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोएब ने सना से निकाह किया था। इस समय शोएब मलिक इंग्लैंड में हैं, जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का आयोजन हो रहा था। इस टूर्नामेंट में 6 टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें एक पाकिस्तान की टीम भी थी।

Ad

शोएब मलिक के साथ उनकी पत्नी सना जावेद भी इंग्लैंड में ही मौजूद हैं। इसी वजह से वह सभी मैचों में अपने पति को चीयर करती नजर आईं हैं। इस दौरान सना के रिएक्शन जमकर वायरल हुए, जो उन्होंने अपने पति की बल्लेबाजी के समय दिए।

पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल में नजर आईं सना जावेद

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में शनिवार को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें इंडिया की टीम को जीत मिली और पाकिस्तान को ट्रॉफी से चूकना पड़ा। इस मुकाबले में अपने पति शोएब मलिक की बल्लेबाजी के दौरान सना जावेद अच्छे शॉट की ताली बजाकर सराहना करते नजर आईं।

Ad

फाइनल मुकाबले में मलिक ने 36 गेंद पर 41 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि, उनकी पारी के बावजूद पाकिस्तान को हार मिली। इंडिया चैंपियंस ने 157 के टारगेट को 20वें ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

सानिया मिर्जा से तलाक के बाद किया तीसरा निकाह

आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने 20 जनवरी, 2024 को सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया था। शोएब ने पहली शादी आयशा सिद्दकी नाम की महिला से की थी और बाद में इन दोनों का तलाक हो गया।

फिर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से 2010 में निकाह किया था। इन दोनों का एक एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा है। हालांकि, पिछले साल से ही इन दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं होने की ख़बरें आ रही थीं और फिर 2024 की शुरुआत में ही शोएब ने अपने तीसरे निकाह की न्यूज साझा करते हुए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications