ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने गुरुवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्ट में भारत (India Cricket team) के खिलाफ शानदार शुरुआत की। उस्मान ख्वाजा (104*) (Usman Khawaja) और कैमरन ग्रीन (49*) (Cameron Green) की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे दिन कड़ी मेहनत की, लेकिन केवल चार विकेट निकालने में सफल रहे। रविचंद्रन अश्विन ने पहले दिन 25 ओवर डाले, लेकिन 57 रन देकर केवल एक विकेट ही ले सके।
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा गेंदबाजी स्पेल किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हर दिन समान नहीं होता है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बांगड़ ने कहा, 'अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने सारे हथियारों का उपयोग किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हर दिन समान नहीं होता है। आपको हर दिन अपने खाते में तीन-चार विकेट नहीं दिखते हैं, लेकिन कल या फिर दूसरी पारी में उन्हें इन प्रयास का इनाम जरूर मिल सकता है।'
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने ध्यान दिलाया कि दिन को देखते हुए अश्विन सर्वश्रेष्ठ स्पिनर थे। उन्होंने कहा, 'अगर हम तीनों स्पिनर्स की तुलना करें तो अश्विन सर्वश्रेष्ठ लगे। हमने कई बार देखा कि पहले या दूसरे दिन पिच से जब कोई मदद नहीं मिलती, लेकिन अश्विन ने टीम के फायदे के लिए लंबे स्पेल डाले। उन्होंने एक रणनीति के साथ स्टीव स्मिथ के खिलाफ राउंड द विकेट से गेंदबाजी की। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अच्छी लाइन पर गेंदें डाली।'
रविचंद्रन अश्विन तीनों भारतीय स्पिनर्स में सबसे खतरनाक लगे। उन्हें और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली जबकि अक्षर पटेल को कोई सफलता नहीं मिली।
बांगड़ से पूछा गया कि अश्विन ने ट्रैविस हेड को आउट किया, उस पर क्या कहेंगे। पूर्व ऑलराउंडर ने जवाब में कहा, 'यह रविचंद्रन अश्विन की बड़ी ताकत है कि वो बल्लेबाज के पैरों के मूवमेंट पर आखिरी समय तक नजरें रखते हैं। अपनी लाइन उसी मुताबिक बदलते हैं। वो बल्लेबाज के दिमाग से खेलना पसंद करते हैं।'