RR के खिलाफ जितेश शर्मा ने इस वजह से नहीं की PBKS की कप्तानी, चौंकाने वाला कारण आया सामने

जितेश शर्मा को लेकर आया अहम अपडेट (Photo Credit - BCCI)
जितेश शर्मा को लेकर आया अहम अपडेट (Photo Credit - BCCI)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए। ऐसे में उनकी जगह टीम की कप्तानी युवा ऑलराउंडर सैम करन ने की। हालांकि फैंस को ये बात समझ नहीं आई कि जब उप कप्तान जितेश शर्मा थे तो कप्तानी सैम करन ने क्यों की। इसको लेकर टीम के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जितेश शर्मा कभी उप कप्तान थे ही नहीं और पंजाब फ्रेंचाइजी पहले से ही क्लियर थी कि अगर धवन किसी वजह से बाहर होते हैं तो सैम करन ही कप्तानी करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब पंजाब किंग्स की टीम मुकाबला खेलने के लिए उतरी तो टॉस के लिए सैम करन आए। उन्होंने बताया कि शिखर धवन इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से वो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2024 के आगाज से पहले जब चेन्नई में सभी कप्तानों की मीट हुई थी तो उसमें पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ही गए थे। फैंस को ये बात समझ नहीं आई कि आखिर जितेश शर्मा ने कप्तानी क्यों नहीं की।

जितेश शर्मा टीम के उप कप्तान नहीं हैं - संजय बांगर

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब संजय बांगर से ये सवाल किया गया तो उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। बांगर ने कहा,

जितेश शर्मा टीम के उप कप्तान नहीं हैं। उन्होंने कप्तानों के सेमिनार को अंटेड किया था और इसी वजह से मुझे लगता है कि लोगों ने उन्हें उप कप्तान मान लिया। हमने हमेशा से सैम करन को ही स्टैंड इन कैप्टन के रुप में रखा था, क्योंकि उन्होंने पिछले साल भी टीम की कप्तानी की थी। वो इंग्लैंड से लेट आए थे और इसी वजह से हम उन्हें चेन्नई नहीं भेज पाए थे। आईपीएल कमेटी की तरफ से निर्देश था कि कम से कम एक खिलाड़ी को भेजना ही पड़ेगा तो हमने जितेश को भेज दिया था। हमें शुरु से ही पता था कि अगर शिखर धवन बाहर होते हैं तो सैम करन ही कप्तानी करेंगे।

Quick Links