Sanjay Manjrekar on Virat Kohli and Rohit Sharma form: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने 280 रन से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, मैच में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला दोनों पारियों में शांत रहा, जिसके चलते फैंस बेहद निराश हैं। कोहली के बल्ले से कुल 23 रन आए, जबकि कप्तान रोहित दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर सिर्फ 11 रन ही बना पाए। इस बीच मुकाबले की समाप्ति के बाद दोनों बड़े खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा जारी है, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सीधे तौर पर बीसीसीआई पर निशाना साधा है।
संजय मांजरेकर का मानना है कि बीसीसीआई द्वारा टीम के वर्तमान दो बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को विशेष ट्रीटमेंट भारतीय क्रिकेट और इन दोनों को भी चोट पहुंचा रहा है। मांजरेकर के मुताबिक अगर विराट-रोहित दलीप ट्रॉफी का हिस्सा होते तो बात कुछ और होती। इसको लेकर उन्होंने कहा,
"मैं यकीनन तौर पर चिंतित नहीं हूं, लेकिन यह एक फैक्ट है कि अगर विराट और रोहित ने बांग्लादेश मुकाबले से पहले लाल गेंद क्रिकेट खेला होता तो उन्हें इतनी मुश्किलें ना आती। बीसीसीआई को उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुनना चाहिए था। इन दोनों का इस घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा ना बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है। अगर वे दलीप ट्रॉफी खेलते तो बात कुछ और होती। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में यह समस्या रही है कि बड़े खिलाड़ियों को विशेष ट्रीटमेंट दिया जाता है, जो कि उन खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाता है। हमें भविष्य में यह सावधानी बरतनी चाहिए।"
बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने दिखाया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस दौरान अश्विन ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा तथा बांग्लादेश की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान 6 विकेट हासिल किए। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भले ही खामोश रहा, लेकिन अश्विन समेत रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।