'ये सब केवल... '- शुभमन गिल के एग्रेसन को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, विराट कोहली का भी किया जिक्र 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Sanjay Manjrekar Statement Indian Captain Shubman Gill: इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सीरीज में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में गिल ने अपने ऐसे पहलू दिखाए हैं जो आम जनता की नजरों से अब तक छिपे हुए थे। उनकी कप्तानी में टीम लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए आखिरी सांस तक जिस तरह से लड़ी, उससे हर कोई काफी हैरान है। इस मैच के दौरान गिल का गुस्से वाला रूप भी देखने को मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

Ad

शुभमन गिल की आक्रमकता मांजरेकर को नहीं आई पसंद?

कई फैंस ने गिल के इस एग्रेसन की तुलना विराट कोहली से भी की। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को उम्मीद है कि मौजूदा कप्तान ये सब केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए नहीं कर रहे हैं। इस संदर्भ में जियोहॉटस्टार पर एक बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा,

"अगर कोई यह कहकर ब्रांड बनाना चाहता है कि हम भारतीय हैं और हम किसी से कम नहीं हैं, तो ऐसी सोच को काफी आकर्षण और प्रचार मिलता है। मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल ऐसा सिर्फ उसी मकसद से नहीं कर रहे थे।"
Ad

बता दें कि कोहली जिस तरह से मैदान पर एग्रेसन दिखाते थे, उसे सभी काफी पसंद करते थे और वो ऐसा जानबूझकर नहीं करते थे, वो उनकी कुदरती खासियत रही है। मांजरेकर ने भी इस बात को माना। हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि शुभमन गिल के मामले में शायद ऐसा नहीं है।

मांजरेकर ने कहा,

"विराट कोहली जो करते थे, वो उनके स्वभाव का हिस्सा था। उनका क्रिकेट और बल्लेबाजी उस रवैये से और निखरते थे। लेकिन शुभमन गिल के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं कि क्या यह आक्रामकता उनके स्वभाव में स्वाभाविक रूप से आती है। अगर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आते, तो वह उन लोगों की आंखों में आंखें डालकर देखते और शतक जड़ देते। लेकिन अगर आप शुभमन गिल की बॉडी लैंग्वेज देखें, तो वो बल्लेबाजी के दौरान लगभग ब्रैडमैन की तरह दिखे हैं, वो बहुत ही असमंजस में लग रहे थे। मेरे मुताबिक ये आक्रामकता शायद उनके स्वभाव का हिस्सा नहीं है।"

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम को जीत के लिए 193 रन बनाने थे, लेकिन गिल की सेना 170 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 लीड ले ली है। अब चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications