रोहित और गंभीर ने सरफराज खान को किया बर्बाद? दिग्गज खिलाड़ी ने उठाया बड़ा सवाल

सरफराज खान को बल्लेबाजी में नीचे भेजने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं (Photo Credit: Getty Images)
सरफराज खान को बल्लेबाजी में नीचे भेजने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं (Photo Credit: Getty Images)

Sanjay Manjrekar raises question on Sarfaraz Khan batting positon: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच जारी है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 263 रन बनाकर ढेर हो गई और सिर्फ 28 रन की बढ़त ले पाई। भारत के पास एकसमय बड़ी बढ़त का मौका था लेकिन लंच के बाद बल्लेबाज टिक नहीं पाए। घरेलू मैदान पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 4 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। सरफराज की ख़राब प्रदर्शन के लिए आलोचना हो रही है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने अप्रत्यक्ष रूप से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।

दरअसल, सरफराज खान को उनके नियमित बल्लेबाजी क्रम से काफी नीचे भेजा गया। यह धाकड़ बल्लेबाज अभी तक ज्यादातर मौकों पर नंबर 5 पर ही खेला है लेकिन मुंबई में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बरकरार रखने के लिए सरफराज को बल्लेबाजी के लिए नंबर 8 पर भेजा गया। इस वजह से संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर सरफराज के हालिया प्रदर्शन का जिक्र करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने के फैसले की आलोचना की।

भारत के द्वारा ख़राब फैसला - संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जैसे ही सरफराज खान को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आते देखा, तुरंत अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"फॉर्म में एक लड़का, जिसके अपने पहले 3 टेस्ट में 3 अर्धशतक है, बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए और स्पिन का एक अच्छा खिलाड़ी। लेकिन राइट और लेफ्ट कॉम्बिनेशन को बरकरार रखने के लिए पीछे धकेल दिया ?? इसका कोई मतलबा नहीं है। सरफराज अब नंबर 8 पर आ रहे हैं! भारत की ख़राब फैसला।"

संजय मांजरेकर की बात से कुछ फैंस भी सहमत नजर आए और उन्होंने भी ट्वीट करते हुए टीम इंडिया के फैसले की आलोचना की।

(यह कप्तान रोहित शर्मा की सबसे ख़राब और बिना सोचे समझे वाला फैसला है। उन्होंने बल्लेबाज क्रम के दौरान 4 गलतियां की हैं, शर्म करो रोहित)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications