विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के आखिरी वर्ल्ड कप की चर्चाओं को लेकर भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बताई दोनों की अहमियत 

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा

वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन चार साल में एक बार होता है और जब भी इसका आगमन होता है, तब कुछ खिलाड़ियों को लेकर खास चर्चा शुरू हो जाती है। यह चर्चा उनके भविष्य को लेकर होती है कि कहीं यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप तो नहीं। इस बार भी ऐसे ही कुछ खिलाड़ी हैं, जिसमें भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम शुमार है। दोनों दिग्गजों का यह चौथा वनडे वर्ल्ड कप है और कई जानकारों के साथ-साथ काफी सारे फैंस भी इनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने की संभावना जता रहे हैं। हालाँकि, इस बात से पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) सहमत नहीं हैं और उन्होंने इन दोनों को लेकर ऐसी बातें ना करने का सुझाव दिया है।

कोहली और स्मिथ दोनों ने ही अपने वर्ल्ड कप करियर की शुरुआत 2011 में की थी। हालाँकि, तब भारतीय खिलाड़ी एक युवा बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना रहा था और स्मिथ एक ऐसे स्पिनर की भूमिका में थे, जो थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं। हालाँकि, अब समय बदल चूका है और दोनों ने ही तब से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी टीमों के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार हैं।

बीच के ओवरों में कोहली और स्मिथ अपनी टीम के लिए बहुत अहम हैं - संजय मांजरेकर

स्टार स्पोर्ट्स पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले चर्चा के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि लोगों को 2023 वर्ल्ड कप में कोहली और स्मिथ के अंतिम वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचना चाहिए। ये दोनों ही अपनी टीम के लिए मध्य के ओवरों में सालों तक जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने कहा,

हमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को लेकर इस तरह की बातें कभी नहीं कहनी चाहिए, क्योंकि ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी करना बहुत पसंद करते हैं और हमेशा बल्लेबाजी करने और एक निश्चित स्तर पर बल्लेबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार रहते हैं। विराट कोहला का वनडे में बोलबाला रहा है, स्टीव स्मिथ के साथ भी ऐसा ही है। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो उस मिडिल फेज में बहुत अच्छे हैं जब खेल थोड़ा सपाट और उबाऊ लगता है। लेकिन यह खेल का वह फेज है जो गेम के भाग्य का फैसला करता है, और यही वह जगह है जहां स्टीव स्मिथ और विराट कोहली टीम के लिए अमूल्य हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now