चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा क्यों हुए फेल? पूर्व क्रिकेटर ने बताई खास वजह

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों हुए फेल (Photo Credit - BCCI.TV)
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों हुए फेल (Photo Credit - BCCI.TV)

Sanjay Manjrekar On Rohit Sharma And Virat Kohli Poor Performance : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। यशस्वी जायसवाल के अलावा बाकी खिलाड़ी बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। खासकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही थी वो इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। इन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा कि जैसे प्रैक्टिस की कमी दिख रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का भी मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इसलिए आउट हुए, क्योंकि मैच प्रैक्टिस की कमी दिखी।

चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। महज 34 रन तक ही टीम इंडिया के 3 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली भी इस मैच में फ्लॉप रहे और 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया ने महज 34 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए।

रोहित और विराट को दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए था - संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर के मुताबिक दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने की वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा ने वही किया जो वो काफी अच्छा करते हैं। उन्होंने अपना पूरा टाइम लिया लेकिन दो अच्छी गेंद उन्हें पड़ गई। सही लेंथ पर दो अच्छी गेंदों ने उन्हें परेशान किया। शुभमन गिल भी पारी की शुरुआत में ही एक्रॉस चले गए। विराट कोहली एक बार फिर उसी पुराने तरीके से आउट हुए, जिसके बारे में हम शायद 100 बार बात कर चुके हैं। हां यह जरूर है कि जब यह तीनों बल्लेबाज बैटिंग के लिए आए तो कंडीशंस काफी मुश्किल थे। मैंने कुछ हफ्ते पहले यह बात कही थी कि रोहित और कोहली ने जितने इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, उसे देखते हुए उनका चयन दलीप ट्रॉफी में होना चाहिए था। इससे इनको काफी फायदा होता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications