India vs New Zealand Rohit Sharma Captaincy: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट में भारत मुश्किल में है और ऐसा लग रहा है कि मैच उनके हाथ से निकल रहा है। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 300 से अधिक रनों की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने चार विकेट जल्दी ले लिए थे, लेकिन फिर आठवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने उनसे वापसी का मौका छीन लिया। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
रोहित शर्मा को एम एस धोनी से सीखना चाहिए- संजय मांजरेकर
पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले संजय ने मांजरेकर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "धोनी के पास एक अनोखी काबिलियत थी कि वह नुकसान के कंट्रोल से बाहर जाने से पहले ही गेंदबाजी में कोई बदलाव कर ले जाते थे। रोहित को अपनी कप्तानी में वह क्वालिटी लानी होगी।"
तीसरे दिन भारत ने 53 रनों के भीतर ही न्यूजीलैंड के चार विकेट निकाल दिए थे। इस समय ऐसा लग रहा था कि जल्द ही कीवी पारी समाप्त होगी और भारत इस मैच में वापसी करेगा। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि टिम साउदी और रचिन रविंद्र ने धुंआधार बल्लेबाजी करके शतकीय साझेदारी कर डाली।
टिम साउदी और रचिन रविंद्र के आगे बेबस दिखे रोहित शर्मा
रविंद्र जडेजा के दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड मारने के बाद रोहित ने अश्विन और जडेजा के साथ आक्रमण जारी रखा। स्पिनर्स के सामने साउदी परेशान दिखे और वह 31 गेंदों में केवल 13 रन ही बना सके थे। हालांकि, इस दौरान रचिन रविंद्र ने लगातार रन बनाए और शतक के करीब पहुंचे। 33 गेंदों का सामना करने के बाद साउदी ने अश्विन पर हमला बोल दिया। अश्विन को उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाए।
इसके बाद रोहित ने मोहम्मद सिराज को वापस बुलाया और उन्हें भी साउदी ने एक चौका तथा एक छक्का लगाया। रविंद्र ने इससे पहले स्पिनर्स जडेजा और अश्विन दोनों पर हमले बोले थे। लंच से पहले अंतिम चार ओवर में न्यूजीलैंड ने 58 रन बनाए और भारतीय कप्तान के पास रन रोकने का कोई उपाय नहीं दिखा।