Hindi Cricket News - संजय मांजरेकर का बयान, केएल राहुल पांचवें नम्बर पर उपयुक्त बल्लेबाज

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को वनडे क्रिकेट में पांचवें स्थान के लिए श्रेष्ठ माना है। इसके साथ ही मांजरेकर ने कहा कि टीम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को पांचवें स्थान के लिए ढूँढना चाहिए। प्रशंसकों को ट्विटर पर सवालों का जवाब देते हुए मांजरेकर ने इन बातों का जिक्र किया।

एक यूजर ने सवाल किया था कि वर्तमान समय में केएल राहुल को पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करवाना चाहिए या किसी अन्य बल्लेबाज को आजमाना चाहिए। इस पर मांजरेकर ने कहा कि फिलहाल केएल राहुल इस स्थान के लिए उपयुक्त हैं और उन्हें इसी नम्बर पर बल्लेबाजी करवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवराज और रैना जैसे बल्लेबाज ढूंढने की जरूरत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उस स्थिति में राहुल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करवाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी लोगों से कहा कि भारतीयों से हमें कुछ सीखना चाहिए

हाल ही में बीसीसीआई ने संजय मांजरेकर को अपने कमेंट्री पैनल से हटा दिया था। कमेंट्री के दौरान कई बार विवादों में रहने के कारण बोर्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। वे रविन्द्र जडेजा को लेकर टिप्पणी करने के कारण विवाद में रहे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत के डे-नाईट टेस्ट के दौरान साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले से भी उनकी नोक-झोंक हुई थी। इस सब बातों के कुछ समय बाद बीसीसीआई ने उन्हें अपने कमेंट्री पैनल में जगह नहीं दी।

बीसीसीआई द्वारा कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद मांजरेकर ने कहा कि मेरे काम में कुछ गलती रही होगी इसलिए मुझे हटाया गया होगा। मैं बोर्ड के फैसले का सम्मान करता हूँ। भारतीय टीम सहित दुनिया भर की टीमों के अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए हैं। किसी भी तरह का क्रिकेट फिलहाल नहीं हो रहा हिया।

Quick Links