"धोनी बनना है या कोहली"- शुभमन गिल को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात; जानें पूरा मामला 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Sanjay Manjrekar on Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी चर्चा में रहे। तीसरे दिन के आखिरी में गिल का गुस्से वाला अवतार देखने को मिला और उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली व बेन डकेट पर अपनी भड़ास निकाली। हालांकि, चौथे दिन जब गिल खुद बल्लेबाजी करने आए तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए। इसी वजह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गिल के आउट होने पर अपनी राय दी है और उन्होंने इसके पीछे आक्रामकता को जिम्मेदार ठहराया है।

Ad

मौजूदा सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले शुभमन गिल का बल्ला भारत की दूसरी पारी के दौरान लॉर्ड्स में खामोश रहा। गिल ने 9 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कई शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए और अंततः एलबीडबल्यू आउट हो गए।

शुभमन गिल को तय करना होगा उनके लिए क्या सही है

भारतीय टेस्ट कप्तान के दूसरी पारी में सस्ते में आउट होने के बाद, संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल के स्वाभाव की विराट कोहली और एमएस धोनी से तुलना भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

"गिल का कल शाम अचानक अनिश्चित दिखना, इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर की गई आक्रामकता के कारण था। विराट जितना ज़्यादा गुस्सा करते थे, उनका प्रदर्शन उतना ही बेहतर होता था। धोनी बिल्कुल इसके विपरीत थे और शांत रहकर बेहतर करते थे। गिल को तय करना होगा कि बल्लेबाजी में उनके लिए क्या बेहतर है, शांत रहना या गुस्सा।"
Ad

भले ही शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में कुछ खास कमाल ना दिखा पाए हों लेकिन उन्होंने एक 23 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिल भारत के लिए इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ है, जिन्होंने 2002 के इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाए थे।

भारत को अभी सीरीज में दो और टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में गिल के पास अपने आंकड़े बेहतर करने का मौका रहेगा। देखना होगा कि सीरीज का समापन वह कितने रनों के साथ करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications