संजय मांजरेकर करेंगे कमेंट्री की दुनिया में वापसी

संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर पिछले कुछ समय से कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आए हैं। बीसीसीआई ने अपने कमेंट्री पैनल से संजय मांजरेकर को बाहर कर दिया है। आईपीएल से पहले दो बार संजय मांजरेकर ने लिखकर देते हुए कमेंट्री करने की इच्छा जताई थी लेकिन संजय मांजरेकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज में संजय मांजरेकर कमेंट्री करते हुए नजर आएँगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से संजय मांजरेकर कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज होने के कारण बीसीसीआई का वहां कोई रोल नहीं होगा। संजय मांजरेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमेंट्री करेंगे क्योंकि वहां होने वाली सीरीज के अधिकार बीसीसीआई के पास नहीं है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जिसे चाहे उसे कमेंट्री पैनल में शामिल कर सकता है।

संजय मांजरेकर रहे हैं विवादों में

संजय मांजरेकर कमेंट्री के दौरान कई बार विवादित चीजें बोल चुके हैं। कमेंट्री करते हुए उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की भी कई बार आलोचना की है। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के पहले डे-नाईट टेस्ट के दौरान संजय मांजरेकर ने साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले को भी कुछ अनुचित बातें कही थी। इन सबको देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया। रविन्द्र जडेजा के लिए भी संजय मांजरेकर ने कुछ खराब बातें बोली, इसके बाद जडेजा ने उन्हें ट्विटर पर खुलकर खरी-खोटी सुनाई थी,

संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद उनकी तरफ से वापसी की कोशिश की गई थी। बीसीसीआई को मांजरेकर ने दो बार लिखकर देते हुए कमेंट्री पैनल में शामिल करने की मांग भी रखी थी लेकिन उनकी गलतियों को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें पैनल में वापस शामिल नहीं किया। कई बार ट्विटर पर वह क्रिकेट विश्लेषण करते हुए दिखाई देते हैं। इसके अलावा कुछ मीडिया हाउस के लिए भी क्रिकेट विश्लेषण करते हुए उन्हें देखा जा सकता है।

Quick Links