IPL 2023 : आरसीबी के हाथों शिकस्‍त मिलने के बाद संजू सैमसन की बड़ी प्रतिक्रिया, राजस्‍थान रॉयल्‍स के इस खिलाड़ी का किया बचाव

राजस्‍थान रॉयल्‍स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 7 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी
राजस्‍थान रॉयल्‍स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 7 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 7 रन के करीबी अंतर से शिकस्‍त मिली। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और मुकाबला जीतने में असफल रह गए।

190 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और अपने लिए लक्ष्‍य का पीछा करना मुश्किल बना दिया। ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन के अच्‍छे प्रयासों के बावजूद भी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आखिरी ओवर में लक्ष्‍य हासिल करने से चूक गई।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने ध्रूव जुरेल की तारीफ की और कहा कि बस एक शॉट की बात रह गई, वरना मैच उनकी झोली में आता। मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, 'मेरे ख्‍याल जब हम इस मैच पर खेले तो आखिरी ओवर में 12 या 13 रन हासिल करना मुश्किल नहीं था। यह सब लय पर आधारित था। आमतौर पर शिमरोन हेटमायर हमारे लिए लंबे शॉट लगाते हैं, लेकिन आज उनका दिन नहीं था। आज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया। मगर यह बस शॉट की बात रही।'

सैमसन ने आगे कहा, 'नंबर-3 बल्‍लेबाज का चयन इस पर निर्भर करता है कि हम किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। गेंदबाजी कौन कर रहा है। स्थिति क्‍या है। हम लक्ष्‍य का पीछा कर रहे हैं या फिर टारगेट दे रहे हैं।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने जेसन होल्‍डर पर तरजीह रविचंद्रन अश्विन को दी और टीम के इस फैसले की आलोचना हो रही है। सैमसन ने अश्विन का बचाव किया और कहा कि वो बड़े मौके के खिलाड़ी हैं और पहले भी इस तरह की स्थिति का सामना कर चुके हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान के मुताबिक, 'हां, मेरे ख्‍याल से अपने अनुभव के साथ अश्विन निश्चित ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो दबाव की स्थिति में आ सकते हैं। वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं। वो पहले भी कुछ मैचों में खेल चुके हैं और समय पर बाउंड्री निकालकर दी है। तो इस समय वो हमारी जरुरत थे। जीत या हार खेल का हिस्‍सा है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now