SL vs IND: पहले टी20 के लिए सामने आई टीम इंडिया की खास Playing 11, संजू सैमसन को कर दिया नजरंदाज

संजू सैमसन और ऋषभ पंत
संजू सैमसन और ऋषभ पंत

Wasim Jaffer picks Team India playing XI for 1st T20: भारत के श्रीलंका (SL vs IND) दौरे का आगाज आज से पल्लेकेल में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से होगा, जिसके लिए भारतीय टीम पिछले कुछ दिनों से जमकर मेहनत कर रही है। मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI चुनी है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को नजरंदाज कर दिया है। वहीं, ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है।

Ad

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग XI में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ओपनर्स के तौर पर चुना है, जबकि ऋषभ पंत 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। यही भूमिका उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निभाई थी।

इसके अलावा उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को मध्यक्रम संभालने की जिम्मेदारी दी है, जबकि हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को फिनिशर के तौर पर चुना है। गेंदबाजी यूनिट में जाफर ने मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को रखा है।

Ad

ऋषभ पंत vs संजू सैमसन - क्या कहते हैं आंकड़े?

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बाद ऋषभ पंत टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं। उन्होंने 60 मैचों में 48 कैच लपके हैं, जबकि 10 बल्लेबाजों को स्टंपिंग के जरिए आउट किया है। दूसरी तरफ, सैमसन ने 13 मैचों में 11 कैच पकड़े हैं और 4 स्टंपिंग की हैं।

धोनी के बाद पंत हमेशा से विकेटकीपर बल्लेबाजों एक तौर पर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद रहे हैं। इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी मुकाबले खेलने को मिले थे। हालांकि, अहम मुकाबलों में पंत रन बनाने में नाकाम साबित हुए, लेकिन उनके बल्ले से 171 रन जरूर निकले थे।

T20I में अनुभव के मामले में भी पंत, संजू सैमसन से आगे हैं। पंत ने 64 मैचों में 126.56 के स्ट्राइक रेट से 1158 रन बनाए हैं, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 24 टी20 में 444 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications