Sanju Samson vs Shreyas Iyer IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर अपने शबाब पर है। जहां एक के बाद एक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को डबल हेडर मैच होने हैं। इस डबल हेडर जंग में दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। इस सीजन पंजाब किंग्स पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है।
आईपीएल में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की 118 मैच में तुलना
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन पर खास नजरें होंगी। दोनों ही कप्तान मंझे हुए बल्लेबाज हैं ऐसे में दोनों ही तुलना तो बनती है। जहां संजू सैमसन ने अब तक 171 मैच खेले हैं। तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 118 मैच खेले हैं। चलिए इस आर्टिकल में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की 118 मैचों के आधार पर तुलना करते हैं।
संजू सैमसन के 118 आईपीएल मैचों के बाद आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में संजू सैमसन का नाम काफी पुराना है। केरल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज इस लीग में साल 2012 में एंट्री कर चुका था। हालांकि उस साल उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 2013 में वो राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते आ रहे हैं। बीच में संजू दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ सीजन खेले। वो अब तक वैसे तो 171 मैच खेल चुके हैं। लेकिन बात जब उनके 118 मैचों के आधार पर करें तो 114 पारियों में उन्होंने 3036 रन बनाए। इस दौरान संजू ने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए।
श्रेयस अय्यर के 118 आईपीएल मैचों के बाद आंकड़े
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 2015 में डेब्यू किया। जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आगाज किया। इसके बाद से श्रेयस अय्यर अलग-अलग कुछ टीमों से खेले। जिसमें वो बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स में कुछ सीजन खेले और फिर वो अब पंजाब किंग्स में आ गए। श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 118 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 117 पारियां खेली हैं। उन्होंने इस दौरान 3276 रन बनाए हैं। अय्यर ने इस दौरान कोई शतक नहीं लगाया। लेकिन 23 फिफ्टी जरूर जड़ी।
निष्कर्ष: आईपीएल में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर दोनों के आंकड़ों की बात करें तो 118 मैचों के बाद श्रेयस अय्यर रनों के मामले में कुछ आगे हैं। लेकिन इतना ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही बल्लेबाज बराबरी का माद्दा रखते हैं।