3 Indian batters who can score hundred against South Africa in T20I Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज टीम इंडिया 8 नवंबर यानी आज से करेगी और पहला मैच डरबन में खेला जाना है। सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। इन बल्लेबाजों के पास अकेले ही मैच जिताने की क्षमता है और उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टी20 क्रिकेट में शतक लगाना बेहद खास होता है और कई भारतीय बल्लेबाज इस फॉर्मेट में ऐसा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत की तरफ से तीन शतक देखने को मिल चुके हैं। इस बार भी कुछ बल्लेबाजों से उम्मीद है कि चार मैचों की टी20 सीरीज में बड़ी पारी खेलकर शतक लगाने का कारनामा करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम 3 ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों को जिक्र करने जा रहे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक जड़ सकते हैं।
3. अभिषेक शर्मा
इसी साल अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा एक बार फिर हमें एक्शन में दिखाई देंगे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए बतौर ओपनर चुना गया है। अभिषेक ने अपने करियर के दूसरे ही टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ दिया था। हालांकि, इसके बाद से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में वह अब अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे और अगर वह क्रीज पर जम गए तो शतक भी देखने को मिल सकता है।
2. संजू सैमसन
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी मौका मिला है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सैमसन को लगातार सबसे छोटे फॉर्मेट में मौके मिल रहे हैं। सैमसन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में धुआंधार शतक जड़ा था और वह काफी अच्छी लय में हैं। एक बार फिर उन्हें पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है, ऐसे में सैमसन के बल्ले से भी शतक आ सकता है।
1. सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का माहिर बल्लेबाज माना जाता है। मौजूदा समय में उनकी गिनती इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में चार शतक जड़े हुए हैं, जिसमें से एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी आया है। ऐसे में एक बार फिर उनसे धमाल मचाने की उम्मीद है और अगर सूर्या का बल्ला चला तो वह आसानी से शतक बना सकते हैं।