'इनसे बोलो बाबर-बाबर करते रहें...',सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के कप्तान का उड़ाया मजाक; मजेदार वीडियो वायरल

बाबर आजम का सरफराज खान ने उड़ाया मजाक
बाबर आजम का सरफराज खान ने उड़ाया मजाक

Sarfraz Ahmed Makes Fun On Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद इन दिनों चैंपियंस वनडे कप में खेल रहे हैं। सरफराज अहमद जब पाकिस्तान के कप्तान थे, तब वो विकेटों के पीछे से जिस तरह की बातें अपने गेंदबाजों से किया करते थे उसे काफी पसंद किया जाता था। उनका वही अंदाज एक बार फिर देखने को मिला है। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस बार ट्रोल कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें बाबर आजम को जल्दी आउट करने की जरूरत नहीं है।

दरअसल इन दिनों पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान सरफराज अहमद डॉलफिन्स टीम के लिए खेल रहे हैं और वो अपनी टीम के कप्तान भी हैं। जबकि बाबर आजम स्टैलियंस टीम के कप्तान हैं। जब इन दोनों टीमों का आपस में आमना-सामना हुआ तो इस दौरान बाबर आजम को सरफराज अहमद ट्रोल करते हुए नजर आए।

हम बाबर को 40 ओवर तक खिला देंगे - सरफराज अहमद

सरफराज अहमद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा लग रहा है कि जैसे वो बाबर आजम की स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ा रहे हैं। सरफराज अहमद ने कहा,

जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है। बस इन लोगों को बोलो बाबर-बाबर करते रहें। हम बाबर को 40 ओवर तक खिला देंगे। बाकी सारे आउट हो जाएंगे लेकिन हम बाबर को खिलाते रहेंगे।

आपको बता दें कि बाबर आजम इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो जिस तरह से फ्लॉप हुए थे, उसकी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। उनकी काफी ज्यादा आलोचना की गई। पाकिस्तान वनडे चैंपियंस कप में भी बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने एकाध मैच में अच्छी पारी खेली है लेकिन अभी तक कोई बहुत अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं। बाबर आजम के फैंस को उम्मीद है कि इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट से वो अपनी लय हासिल करें। पाकिस्तान को आगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और उस दौरान बाबर आजम का फॉर्म में रहना काफी जरूरी होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now