Sarfaraz Khan on batting with Virat Kohli: बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में 356 रन की विशाल बढ़त के दबाव के बावजूद जबरदस्त वापसी की। इसका सबसे ज्यादा श्रेय युवा बल्लेबाज सरफराज खान को जाता है। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने वाले सरफराज ने मौके को आसानी से नहीं जाने दिया और भारत की दूसरी पारी में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया। सरफराज की पारी की बदौलत ही भारत कुछ हद तक मैच में वापसी करने में कामयाब रहा। अब सरफराज का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने के अनुभव को साझा किया और इसे एक सपने के सच होने जैसा बताया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी में सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और उनकी खराब शॉट खेलकर आउट होने की वजह से काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि, इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी का फायदा उठाया और कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना शतक जड़ा। सरफराज ने 195 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्के की मदद से 150 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीसरे दिन विराट कोहली (70) के साथ 136 की साझेदारी की थी, जबकि चौथे दिन ऋषभ पंत (99) के साथ भी 177 रन जोड़े।
सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर क्या कहा?
बीसीसीआई के द्वारा रविवार की सुबह शेयर किए गए वीडियो में, सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर कहा:
"मैं बचपन से ही विराट भैया को देखता और फॉलो करता था। विराट भैया के साथ खेलना और उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"
इसके अलावा सरफराज ने शानदार पारी के बाद, खुद को मिली तारीफ का भी जिक्र किया और कहा:
"यह बहुत अच्छा लगता है जब रोहित भैया जैसे बड़े कप्तान और खिलाड़ी, विराट भैया और गौतम सर जैसे बड़े खिलाड़ी कहते हैं कि आपने अच्छा खेला, तो यह मेरे लिए गर्व का क्षण था।"