IPL 2025 के अनसोल्ड खिलाड़ी की अब इस लीग में हुई एंट्री, जानें किस टीम का बने हिस्सा

Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर - Source: Getty

Seattle Orcas Signs David Warner For MLC: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब मेजर क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन में वॉर्नर सिएटल ऑर्कस की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। यूएसए की टी20 लीग में वॉर्नर ने सिएटल ऑर्कस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वॉर्नर पहली बार मेजर लीग में नजर आएंगे।

Ad

सिएटल ऑर्कस के खेमे में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर

एमएलसी में सिएटल ऑर्कस के प्रदर्शन की बात करें तो टीम पहले सीजन में टॉप पर थी और फाइनल में टीम को एमआई न्यूयॉर्क से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम रनर-अप रही। दूसरे सीजन में हेनरिक क्लासेन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जहां टीम ने सात मैच खेलकर सिर्फ एक जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में टीम सबसे निचले स्थान पर रही। अब तीसरे सीजन में 14 जून को चौथे मुकाबले में सिएटल ऑर्कस अपने अभियान की शुरुआत वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ करेगी।

Ad

डेविड वॉर्नर दुनिया के सबसे धमाकेदार बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका टी20 करियर काफी बड़ा रहा है। वॉर्नर ने 402 टी20 मैचों में 36.80 की औसत और 140.27 के स्ट्राइक रेट से 12956 रन बनाए हैं। 135* रन सबसे छोटे फॉर्मेट में वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वॉर्नर ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वह दुनियाभर की सभी लीग में अपने बल्ले से धमाका कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे डेविड वॉर्नर

विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 2009 के बाद से पहली बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना क्लास दिखाते हुए 184 पारियों में 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान 126 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वॉर्नर आईपीएल में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इन दिनों वॉर्नर आईपीएल में अपनी जगह न पाने के बाद पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में खेल रहे हैं। कराची किंग्स की कप्तानी करते हुए वॉर्नर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद अब वह एमएलसी में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications