भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उस टेस्ट सीरीज में के एल राहुल को मौका दिया जाना चाहिए था। वसीम जाफर ने कहा कि के एल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे थे और उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी जगह मिलनी चाहिए थी। वसीम जाफर ने ये भी कहा कि के एल राहुल लंबे समय तक भारतीय टीम की सेवा कर सकते हैं।आकाश चोपड़ा के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए वसीम जाफर ने के एल राहुल समेत भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजों को लेकर अपनी राय रखी। आकाश चोपड़ा ने वसीम जाफर से पूछा कि के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में शतक लगाए हैं तो फिर उन्हें आप टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर किस तरह देखते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि टेक्निक, टेंपरामेंट और टैलेंट होने के बावजूद के एल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके नहीं मिलते हैं। इस पर आपकी क्या राय है।ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच ये मुकाबला होगा- मोंटी पनेसरइस सवाल के जवाब में वसीम जाफर ने कहा कि के एल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज हुई थी, उसमें मौका मिलना चाहिए था।के एल राहुल काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका देना चाहिए था।#Onthisday last year 👇👇👇K L Rahul Scored his first World Cup Century 💯 against Sri Lanka #CWC19@klrahul11 pic.twitter.com/5n305JEF0Y— k L Rahul FC🇮🇳™ (@KL__Rahul__FC) July 6, 2020ये भी पढ़ें: श्रीसंत ने भारत की बेस्ट टी20 इलेवन का किया चयन, रोहित शर्मा को बनाया कप्तानके एल राहुल को टेस्ट में तीसरे ओपनर के तौर पर मौका मिलना चाहिए-वसीम जाफरवसीम जाफर ने कहा कि वनडे और टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन के एल राहुल कर रहे थे, उसकी वजह से टेस्ट क्रिकेट में उनको काफी कॉन्फिडेंस मिलता।जब कोई खिलाड़ी वनडे और टी20 में इतने जबरदस्त फॉर्म में खेल रहा होता है तो फिर उसे आपको सपोर्ट करने की जरुरत होती है। आप ये मत देखिए कि उसने एक-डेढ़ साल पहले क्या किया था। मेरा अभी भी मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीसरे ओपनर का स्पॉट के एल राहुल को ही मिलना चाहिए था। उसके पास वो गेम है और वो तीनों ही फॉर्मेट का खिलाड़ी है। मेरे हिसाब से वो तीसरे ओपनर के तौर पर टीम का दरवाजा खटखटाएगा और दूसरे सलामी बल्लेबाजों पर भी दबाव डालेगा। मुझे लगता है कि वो लंबी रेस का घोड़ा है।