पाकिस्तान के प्रमुख स्पिन गेंदबाज शादाब खान 6 हफ्ते के लिए बाहर

England v Pakistan: Day 4 - First Test #RaiseTheBat Series
शादाब खान

पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर शादाब खान 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से वो न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें 6 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी है। पीसीबी ने शनिवार को इसका ऐलान किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टी20 के दौरान शादाब खान इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। एमआरआई स्कैन के बाद पता चला कि उनकी चोट गहरी है। हालांकि शादाब खान अभी पाकिस्तान टीम के साथ न्यूजीलैंड में रही रहेंगे और मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने भारतीय टीम में अपने प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि एमआरआई स्कैन में पता चला कि शादाब खान की चोट अभी फ्रेश है। जिस चोट की वजह से वो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए थे वो चोट ये नहीं है। इस नए इंजरी की वजह से शादाब खान को 6 हफ्ते के रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस दौरान हर हफ्ते उनका अल्ट्रासाउंड स्कैन होगा। 6 हफ्ते पूरे होने के बाद मेडिकल टीम उनकी इंजरी का जायजा लेगी और उसके बाद ही क्रिकेट में वापसी को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

शादाब खान पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं

आपको बता दें कि शादाब खान पाकिस्तान के एक प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन तो अच्छा रहा था लेकिन पाकिस्तानी टीम को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। निश्चित तौर पर पाकिस्तान को उनकी कमी इन दो टेस्ट सीरीज में खलने वाली है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने पकड़ा जबरदस्त कैच

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता