शाहीन अफरीदी ने बीच मैच खोया आपा, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज से हुई तीखी बहस; देखें वायरल वीडियो 

शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्जके (Getty Images)
शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्जके (Getty Images)

Shaheen Afridi and Matthew Breetzke heated argument: क्रिकेट के मैदान पर हमें अकसर खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिल जाती है। यह नजारा आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ कराची में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे है वनडे ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके आपस में उलझ गए। दोनों के बीच कई बार बहस हुई और आखिरी में साथी खिलाड़ियों और अंपायर को आकर इनके बीच मामले को शांत करना पड़ा।

मैथ्यू ब्रीट्जके और शाहीन अफरीदी आपस में उलझे

दरअसल, लाहौर में खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान पिछले मैच में डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने आज भी अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी और पाकिस्तानी गेंदबाजों के डटकर सामना किया। ऐसे में गेंदबाजी करने आए शाहीन अफरीदी की गेंद को ऑन साइड पर खेलने के बाद ब्रीट्जके रन लेने के लिए बढ़े लेकिन और बल्ला दिखाया। यह शाहीन को पसंद नहीं आया और वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के पास बात करने गए। इसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई। वहीं इसके बाद ब्रीट्जके ने ऑन साइड पर शॉट खेलकर सिंगल लिया लेकिन इस दौरान बीच में शाहीन आ गए और वह उनसे टकरा गए। ब्रीट्जके ने रन पूरा किया लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर इन दोनों की फिर से बहस होने लगी। मामले को गरमाता देख साथी खिलाड़ी और मैदानी अंपायर ने दोनों को शांत करवाया।

ब्रीट्जके ने इस मैच में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और शतक के नजदीक जाकर आउट हुए। उन्होंने 84 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। उनका विकेट खुशदिल शाह ने लिया।

मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे डेब्यू पर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपना वनडे डेब्यू नहीं किया था। उन्हें इस ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण का मौका दिया और इसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया। ब्रीट्जके ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और वनडे डेब्यू पर 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 148 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 150 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे डेब्यू पर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो अभी तक डेसमंड हेंस नाम था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications