'बाबर आजम सीनियर खिलाड़‍ियों की सलाह नहीं लेते हैं', पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने लगाया आरोप

England & Pakistan Net Sessions
शाहिद अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को सीनियर खिलाड़‍ियों के साथ अपनी योजना शेयर करनी चाहिए

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) की टीम इस समय इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में व्‍यस्‍त है। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को अपने घर में इंग्‍लैंड के हाथों लगातार दो टेस्‍ट में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। पाकिस्‍तान मौजूदा टेस्‍ट सीरीज गंवा बैठी और अब उस पर क्‍लीन स्‍वीप होने का खतरा मंडरा रहा है।

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर जमकर भड़ास निकाली है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम रणनीति और योजना बनाने में अपने सीनियर खिलाड़‍ियों की मदद नहीं लेते हैं।

अफरीदी ने बल्‍लेबाजी कोच मोहम्‍मद यूसुफ पर भी भड़ास निकाली और कहा कि उन्‍होंने चयन के मामलों में सकारात्‍मक भूमिका नहीं निभाई। शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'एक कप्‍तान होने के नाते मैं हमेशा से मानना है कि अगर किसी को अच्‍छा लीडर बनना है तो खिलाड़‍ियों को एकजुट करने से ऐसा संभव हो पाएगा।'

अफरीदी ने आगे कहा, 'मेरा मतलब है कि आपको अपने प्‍लान सीनियर खिलाड़‍ियों के साथ साझा करना चाहिए। जब आप बाहरी लोगों की सलाह लोगे और सीनियर को शामिल नहीं करोगे तो मामला बढ़ेगा ही।'

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजी कोच मोहम्‍मद यूसुफ ने कहा कि चयन मामलों में उनकी कोई भूमिका नहीं है। अफरीदी ने इस पर कहा, 'मेरे ख्‍याल से यूसुफ का जवाब अच्‍छा नहीं था और मेरा मानना है कि रिजवान को ब्रेक देने की जरुरत है। पाकिस्‍तान को टेस्‍ट मैच में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए था।'

शाहिद अफरीदी ने हालांकि, बाबर आजम का पूरा समर्थन करने की बात कही जो टीम के सबसे मूल्‍यवान बल्‍लेबाज हैं। अफरीदी ने कहा, 'अगर हम उनकी कद्र नहीं करेंगे तो कौन करेगा? हर खिलाड़ी का कभी न कभी बुरा मैच गुजरता है। मगर बाबर आजम इस टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने शतक जबकि दूसरे टेस्‍ट में अर्धशतक जमाया।' अफरीदी ने कहा कि वो सरफराज और शान मसूद को तीसरे टेस्‍ट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। दोनों खिलाड़ी सीरीज में स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now