Shahid Afridi On Pakistan Team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है। जिसको बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब पाक टीम की क्रिकेट जगत में जमकर किरकिरी हो रही है। खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मौजूदा टीम और पीसीबी पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब मौजूदा कप्तान शान मसूद और मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल उठाए है।
शाहीद अफरीदी ने पाक टीम की लगाई क्लास
पहले ही टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम का मजाक बनना भी शुरू हो गया है। जिसके बाद अब पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की क्लास लगाते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में शाहीद अफरीदी ने लिखा,
10 विकेट से मिली हार अब पिच तैयार करने, 4 तेज गेंदबाजों को चुनने और स्पिन की अनदेखी करने जैसे कई गंभीर सवाल उठा रही है। इनको पता ही नहीं था क्या करना है? जो इनकी घरेलू परिस्थितियों के बारे में जागरुकता की कमी को दर्शाता है। बांग्लादेश ने इस मैच में शानदार क्रिकेट खेला और बांग्लादेश से वो श्रेय नहीं छीन सकते हैं।
पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने पहले मैच में 4-4 तेज गेंदबाजों को खिलाया, जबकि टीम में कोई प्रमुख स्पिन गेंदबाज शामिल नहीं किया गया। दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास 6 स्पिन गेंदबाजों के विकल्प थे और जीत में स्पिनर्स ने अहम रोल अदा किया।
सीरीज में 0-1 से पिछड़ा पाकिस्तान
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया। जिसको बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया, जिसके चलते पूरी टीम महज 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद मेहमान टीम के सामने मैच को जीतने के लिए महज 30 रनों का लक्ष्य था। जिसको बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाएं हासिल कर लिया था। अब बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है।