बीसीसीआई के नक्‍शेकदम पर चलना चाहते हैं शाहिद अफरीदी, पाकिस्‍तान के लिए करना चाहते हैं ये काम

England and Pakistan Nets Session
शाहिद अफरीदी की कोशिश है कि पाकिस्‍तान की दो टीमें तैयार कर सकें

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतरिम चयनकर्ता समिति के हेड शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि वो बेंच स्‍ट्रेंथ को सुधारने के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) की दो टीमें बनाना चाहते हैं।

पाकिस्‍तान क्रिकेट ने प्रेस कांफ्रेंस में अफरीदी के हवाले से कहा, 'मेरा कार्यकाल समाप्‍त होने से पहले बेंच स्‍ट्रेंथ को सुधारने के लिए मैं पाकिस्‍तान की दो टीमें बनाना चाहता हूं।'

अफरीदी का यह बयान तब आया जब पाकितान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ की गैरमौजूदगी में प्रदर्शन करने में असफल रहे। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में कामयाब नहीं हुए और फिर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में भी उनका संघर्ष दिखा।

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने ध्‍यान दिलाया कि वो खिलाड़‍ियों और अधिकारियों के बीच कम्‍यूनिकेशन गैप खत्‍म करना चाहते हैं। अफरीदी ने कहा, 'मेरा मानना है कि पहले तो कम्‍यूनिकेशन की कमी थी। मैंने जब खिलाड़‍ियों से व्‍यक्तिगत रूप से बातचीत की तो इस बारे में पता चला।'

इसके अलावा अफरीदी ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फखर जमान और हारिस सोहेल के चयन को सार्थक ठहराया। उन्‍होंने कहा, 'मैंने हारिस और फखर से सीधे बात की और उनका परीक्षण किया। मेरा मानना है कि खिलाड़‍ियों और चयन समिति के बीच सीधी बातचीत होनी चाहिए।'

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में दूसरी पारी को घोषित करने की तारीफ की है। पाकिस्‍तान ने 137 रन की बढ़त लेकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी और न्‍यूजीलैंड के सामने 15 ओवर में लक्ष्‍य हासिल करने की चुनौती रखी थी।

कीवी टीम ने 7.3 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए थे और खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा था। यह मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

अफरीदी ने कहा, 'बाबर आजम पाकिस्‍तान टीम की रीढ़ की हड्डी है और हम उनका समर्थन करेंगे। कल उन्‍होंने पारी की घोषणा की, वो अच्‍छा फैसला था। हम हमारे क्रिकेट को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन जिन पिचों पर हम खेलते हैं, उससे ऐसा करने में मदद नहीं मिलती। ऐसी पिचें गेंदबाजों के लिए अच्‍छी नहीं हैं। हम दूसरे टेस्‍ट के लिए उछालभरी पिच बनाने की कोशिश करेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications