शाहिद अफरीदी की बायोपिक में कौन सा एक्टर बैठेगा फिट? दिग्गज ने खुद बताई अपनी पसंद

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
Indian Sports and Fitness - Source: Getty

Shahid Afridi wants to see Fawad Khan in his boipic: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम क्रिकेट जगत के चर्चित नामों में से एक है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कीं। वहीं शाहिद अफरीदी की क्रिकेट लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ, वह सुर्खियों में बने ही रहते हैं। हाल ही में अफरीदी एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने। जहां उनसे उनकी पर्सनल लाइफ, क्रिकेटर जर्नी से जुड़े सवाल पूछे गए।

इसी बीच शाहिद अफरीदी से उनकी बायोपिक से जुड़ा सवाल पूछा गया कि वह किस एक्टर को इसमें अपने किरदार में देखना पसंद करेंगे। इस पर शाहिद ने ऐसे एक्टर का नाम लिया, जो भारत में भी काम कर चुका है।

शाहिद अफरीदी ने अपनी बायोपिक के लिए फवाद खान को बताया अपनी पसंद

हाल ही में शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल GEO पोडकास्ट का हिस्सा बने। उस दौरान उनसे पूछा गया कि यदि आपकी कहानी पर कोई फिल्म बने तो आप किस बॉलीवुड एक्टर को अपना किरदार निभाते हुए दिखना चाहेंगे। इस सवाल पर शाहिद अफरीदी ने किसी बॉलीवुड एक्टर का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का नाम लिया है।

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर चाहते हैं कि यदि उनकी कहानी को लेकर फिल्म बने तो फवाद खान उनकी भूमिका को निभाएं। शाहिद अफरीदी कहते हैं कि फवाद खान उनकी बायोपिक के लिए बेस्ट हैं। अफरीदी का कहना है कि फवाद ही उनके किरदार और कहानी में जान डाल सकते हैं। बता दें कि फवाद पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय एक्टर हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं फवाद खान

फवाद खान पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। इस अभिनेता ने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से लोगों को अपना फैन बना दिया था। हालांकि, उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी स्टार्स को बैन कर दिया गया और फवाद भी हिंदी सिनेमा से गायब हो गए। फवाद ने फिल्म 'खूबसूरत' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री सोनम कपूर नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘कपूर एंड संस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications