कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के सीमर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) गुरुवार दोपहर बांग्लादेश के ढाका में उतरे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसकी पुष्टि की। दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश स्वास्थ्य विभाग ने नियमों के अनुसार अब क्वारंटीन रहना होगा।भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बांग्लादेश सरकार भारत से देश में वाणिज्यिक उड़ानों की अनुमति नहीं दे रही है। सभी तरह की फ्लाइट बंद की गई है। ऐसे में दोनों बांग्लादेशी खिलाड़ियों को चार्टर प्लेन से उनके देश भेजा गया। खबरों के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों के लिए दिल्ली से चार्टर प्लेन की व्यवस्था की गई। केकेआर की टीम अहमदाबाद में थी इसलिए शाकिब अल हसन वहां से दिल्ली आए। राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े मुस्तफिजुर पहले से ही दिल्ली में थे। ऐसे में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई।केकेआर ने पोस्ट कर बतायाकेकेआर ने एक फोटो पोस्ट करते हुए शाकिब के प्लेन में बैठे होने की फोटो पोस्ट की। शाकिब अल हसन पीपीई किट पहने हुए थे और चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ था। फोटो के साथ ही बंगाली भाषा में एक मैसेज भी लिखा हुआ था।रिपोर्टों के अनुसार शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान दोनों को ढाका में एक सरकारी सुविधा में 14 दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस अवधि को कम करने की कोशिश की लेकिन सरकारी अधिकारियों ने अनुरोध को स्वीकार नहीं किया।✈️ #KKR Overseas Players' Travel Update: Thank you @Sah75official, happy to know you've landed home safely in Dhaka with Bangladesh teammate @Mustafiz90 from Ahmedabad. Stay safe, and see you soon - ভাল থেকো 💜#KorboLorboJeetbo #IPL2021 pic.twitter.com/pgSCwcAKOG— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 6, 2021बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है और ये दोनों खिलाड़ी भी टीम में शामिल किये गए हैं। श्रीलंका टीम बांग्लादेश में तीन दिन के क्वारंटीन में रहेगी। ऐसे में टीम को ट्रेनिंग के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा। ब